Ghazipur news: दिलदारनगर अघोर संत बाबा तुकाराम का श्रद्धापूर्वक मना 11वां परिनिर्वाण दिवस।

On: Saturday, August 3, 2024 4:18 PM
---Advertisement---



दिलदारनगर ( गाजीपुर ) : अघोर सेवा मंडल गिरनार आश्रम के  संस्थापक बाबा अवधूत सिंह शावक राम बाबा के  शिष्य एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष संत तुकाराम बाबा का 11 वां निर्वाण दिवस स्थानीय आश्रम में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। आश्रम के व्यवस्थापक साधु ओम रामजी द्वारा बाबा के समाधि स्थल एवं मंदिर में पूजन-अर्चन किया गया।इसके बाद  बाबा के भक्त दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन किया। वहीं दोपहर बाद भंडारा में दूर दराज से पहुंचे साधु संतो ने प्रसाद ग्रहण किया।साधु ओम राम जी ने कहा कि बाबा तुकाराम पीड़ित मानवता की सेवा में हमेशा समर्पित भाव से
कार्य किये। दीन दुखियों का कल्याण ही उनका लक्ष्य रहा। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर संस्था के सचिव अरविंद सिंह , चन्द्र भूषण शर्मा,हरीशंकर सिंह, वेद प्रकाश,ज्योति शंकर,कमला ,सुनील, मान सिंह,नीरज ,कामेश्वर सहित अन्य गणमान्य लोग रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp