Blog

चन्दौली बरहनी ब्लॉक के बच्चे राष्ट्रीय अविष्कार शैक्षणिक भ्रमण को रवाना

चन्दौली बरहनी ब्लॉक के बच्चे राष्ट्रीय अविष्कार शैक्षणिक भ्रमण को रवानाकमालपुर बरहनी बीआरसी पर गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार शैक्षणिक भ्रमण के लिए बच्चों से भरी बस को बीईओ अजीत पाल व यशवर्धन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंड़ी दिखलाकर रवाना किया।बीते दिनों राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में बरहनी ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के सफल 100 बच्चे चयनित हुए थे।सभी बच्चे वाराणसी के विभिन्न स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण कर वापस आयेंगे। बीईओ बरहनी अजीत पाल ने बताया कि बरहनी ब्लॉक के बीते दिनों बरहनी ब्लॉक में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने राष्ट्रीय अविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कुल 100 बच्चे सफल चयनित हुए थे

।जिनको राष्ट्रीय अविष्कार शैक्षणिक भ्रमण के तहत वाराणसी बस से भेजा गया है।ताकि बच्चे वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर घूमकर जानकारी हासिल कर सके।बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के तहत वाराणसी में भारत कला भवन, काशी विश्वनाथ मंदिर, पारले बिस्कुट की फैक्ट्री का अवलोकन करेंगे।शासन का निर्देश पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, मनोवैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम किया जा रहा है।

बाल मन में हमेशा कुछ नया देखने व करने का जिज्ञासा होता है।बच्चों को घूमने फिरने पर नजदीक से सामाजिक पृष्ठभूमि को जानने में सहायता मिलती है।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष यशवर्धन सिंह,संजय सिंह,रामजी यादव, योगेश सिंह, अमित सिंह आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *