Blog

Vc khabar chandauli संवाददाता नीरज अग्रहरी कमालपुर              शहीद धीरज राय के नाम पर बनेगा सड़क व स्मृति गेट:सुशील सिंह                         :कमालपुर।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शनिवार को इकबालपुर के शहीद जवान धीरज राय के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।वही कहा कि गांव में शहीद धीरज मार्ग,शहीद स्मृति गेट व तालाब का सुंदरीकरण करवाने का काम किया जायेगा।ताकि शहीद को सम्मान दिया जा सके।परिवार के साथ मेरा पूरा संवेदना है।इकबालपुर गांव निवासी धीरज राय गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात हैं। बीते रविवार को वह नागपुर में अपने सैनिक साथियों के साथ अपने यूनिट जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका शव एंबुलेंस के जरिए उनके गांव भेजा गया।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।शहीद के सम्माने लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।गांव के तालाब में घरों का पानी जा रहा है।इसके लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर घरों का पानी दूसरे जगह भेजने का काम किया जाएगा।इसके बाद गांव के तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।ताकि आने वाले समय में धीरज राय के नाम को मजबूती से याद किया जा सके।धीरज राय का निधन होना काफी दुखद है।इनके सम्मान के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।गांव में आने वाले मुख्य मार्ग पर शहीद धीरज राय के नाम से स्मृति गेट, शहीद के नाम पर सड़क, बनवाया जाएगा।तालाब में घरों के गंदा पानी जा रहा हैं।इसके लिए प्रयास होगा की घरों का गंदा पानी तालाब में जाने के बजाय नाली के माध्यम बाहर निकालने का काम होगा।इसके बाद तालाब का सुंदरीकरण भी शहीद के नाम से किया जाएगा इस मौके पर धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, दुर्गविजय सिंह, धीरज सिंह, सिंटू बाबा, विमल सिंह दादा आदि रहे।

img 20240622 1828152182637605950179445

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *