चंदौली

Watch Video : साधना सिंह ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ, कार्यकर्ताओं में हर्ष, जुझारू नेता के लिए तौर है पहचान

The News Point : नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद साधना सिंह को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में अपने कक्ष में शपथ दिलाई. इस अवसर पर राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद समर्थकों में हर्ष व्याप्त है. वहीं शपथ लेने के बाद क्षेत्र के उन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता को राज्यसभा भेजने के लिए लिए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया. साथ ही क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताई.

विदित हो कि साधना सिंह को चंदौली जिले में एक जुझारू नेता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों से ही व्यापार मंडल से जुड़कर व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रहीं. राजनीतिक कैरियर की बात करें तो 1992 में भाजपा से जुड़ी. कई वर्षों तक साधना सिंह ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली. जिला पंचायत सदस्य रही. इसके बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मुगलसराय विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

IMG 20240403 WA0016

साधना सिंह ने 2017 विधानसभा चुनाव में मुगलसराय विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल यादव को हराकर जीत हासिल की थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने साधना सिंह को टिकट नहीं दिया था. बल्कि उनके स्थान पर मुगलसराय विधानसभा से रमेश जायसवाल को टिकट दिया गया था, जिन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में मुगलसराय से जीत हासिल की.

IMG 20240403 WA0014

टिकट कटने के बाद भी हताश और निराश होने की बजाय पार्टी हित मे सक्रिय रही और लगातार पार्टी को मजबूत करने में जुटी रही है. जिसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया. वह संगठन में दो बार भाजपा महिला मोर्चा चंदौली की अध्यक्ष बनीं. वह तीन बार बीजेपी यूपी कार्यसमिति की सदस्य भी बनीं. वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश उपाध्यक्ष भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *