खतरनाक look में KTM को धूल चाटने आ गयी Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक

by Ramu
Published on -

खतरनाक look में KTM को धूल चाटने आ गयी Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक।आज के टाइम में भारतीय मार्केट में दो पहिया वाली स्पोर्टी bike की डिमांड दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही।उसी को नजर में रखते हुए सभी कम्पनिया अपनी स्पोर्टी look वाली बाइक को मजबूत इंजन और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में launch करने जा रही।आईये जाने ये कार के खासियत के बारे में…

Yamaha R15 V4 bike फीचर्स

Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक में मिलने वाले तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में Dual Channel ABS, Bi-Functional LED (क्लास डी) headlight, led position light, led taillight, vva indicator, digital tachometer & fuel meter, wi-connect (स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), ड्यूल हॉर्न, गियरबॉक्स पोज़िशन इंडिकेटर, क्विकशिफ्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

Yamaha R15 V4 bike इंजन

Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक में मिलने वाले बेहतरीन इंजन की बात करे तो आपको ये bike में इंजन के तौर पर 155 cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन भी दिया जायेगा।जो परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको ये bike में इंजन 10000 rpm पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी।

Yamaha R15 V4 bike कीमत

Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1.81 लाख बताई जा रही।खतरनाक look में KTM को धूल चाटने आ गयी Yamaha R15 V4 की कंटाप बाइक

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in