चंदौली

आनलाईन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) में chandauli police का बजा डंका, प्रदेश रैंकिंग में मिला प्रथम स्थान, 15 थाने भी शामिल

Chandauli news – सरकार की आनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) सें प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं पर्यवेक्षण के फलस्वरूप प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में सितम्बर माह में चन्दौली पुलिस को पहला स्थान मिला है. प्रदेश स्तर पर जारी की गयी रैकिंग में जिला स्तर प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है.साथ ही जिले के 15 थानों को भी जनसुनवाई में पहला स्थान मिला.

IMG 20231006 WA0047

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण, त्वरित व समयबद्ध निस्तारण हेतु जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जाता है, एवं जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के कार्यों की स्वयं मानीटरिंग करने सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण को लगातार निर्देश दिए जाते रहते हैं. जिसके फलस्वरूप चन्दौली पुलिस को उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चन्दौली की कार्यवाही 100 प्रतिशत रही व रैंक प्रथम रहा. साथ ही जनपद के 15 थानें आनलाइन प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान पर रहे.

विदित हो कि चन्दौली पुलिस के जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो का मुख्यमंत्री कार्यालय से मुल्यांकन किया जाता है.जिले स्तर पर जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल द्वारा सम्बंधित थानों पर आनलाईन प्रेषित की जाती है. समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्राप्त सन्दर्भो की जांच आख्या आनलाईन दिये गये समय सीमा के अन्दर संबंधित को प्रेषित की जाती है,और आवेदक पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट है कि नहीं इसका फिडबैक भी पुलिस कार्यालय से  लिया जाता है. जिससे की गयी जांच एवं पुलिस कार्यवाही की गुणवत्ता उच्च होती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *