चंदौली

चिकित्सा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सपा करेगी आंदोलन

चंदौली। सपा नेता व नियमताबाद के पूर्व ब्लाक बाबूलाल यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचा। जहां प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सीएमओ डॉक्टर यूके राय से बबुरी और अकौनी के अर्ध निर्मित चिकित्सा भवन की समस्या को रखा और इसे पूर्ण कर स्वास्थ्य सेवाएं चालू करने के लिए पत्रक  सौंपा।

इस दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि नियमताबाद विकासखंड एकौनी और सदर विकासखंड के बबुरी में अर्ध निर्मित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बनाया गया है लेकिन आज तक उसे पूरा नहीं किया गया। उक्त दोनों केदो पर अगर चिकित्सा केंद्र बनाकर चिकित्सकों की व्यवस्था कर दी जाए तो इससे उक्त गांव में नहीं कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे । इसे तत्काल निर्माण करा कर चिकित्सकों की व्यवस्था अगर नहीं की गई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों जिम्मेदार होगा। जनता की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी संघर्ष करने में पीछे नहीं हटती है। इस दौरान अमित सिंह, आशुतोष कुमार यादव,प्रेम तिवारी, कमलेश यादव, तेजबली उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *