चंदौली

दुर्व्यवस्था : जिला अस्पताल में एक्स-रे प्लेट की कमी , मरीज हलकान…

Chandauli news : पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक्स-रे प्लेट की कमी हो गई है. जिसके चलते मरीज को भारी परेशानी हो रही है. सिर्फ इमरजेंसी मरीज का ही एक्सरे किया जा रहा है. उन मरीजों का एक्सरे नहीं हो रहा है. जिसे चलते उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है.

मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय के ओपीडी में रोजाना 1 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं. इसके अलावा प्रतिदिन करीब 50 की संख्या में सड़क दुर्घटना में घायल मरीज भी अस्पताल पहुँच रहे है. और जिनका अस्पताल के इमरजेंसी में होता है. एक्सरे की बात करें तो प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का एक्स-रे भी किया जाता है. लेकिन एक्स-रे प्लेट की कमी होने के कारण उनका एक्स रे नहीं हो पा रहा है. मजबूरन मरीजो को बाहर से एक्स-रे करना पड़ रहा है. जिसके चलते मरीज और उनके तीमारदारों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है.

इस बाबत पंडित कमलापति संयुक्त जिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह ने बताया कि एक्स-रे विभाग में प्लेट कम होने के कारण मारपीट व गंभीर मरीजों का ही एक्सरे किया जा रहा है. प्लेट की कमी के बाबत शासन को अवगत कराया गया है. जल्द ही एक्स-रे प्लेट मिल जाएगी. इसके बाद सुचारू रूप से एक्सरे का कार्य चालू हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *