spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Vc khabar चन्दौली संवाददाता नवीन राय कमालपुर धीना थाने पर देशभर में 1 जुलाई से भारतीय दंड संहिता की जानकारी देते थाना प्रभारी रमेश यादवकहाँ की पहले से बनी कुछ धाराओं के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधान लागू होने की जानकारियां आम जन को देने को लेकर थाना प्रभारी धीना द्वारा थाना परिसर क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ गोष्ठी का आयोजन कर कार्यशाला का आयोजन कर जानकारी दी गई इस अवसर पर SHO श्री रमेश यादव ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता लागू होगी। दंड प्रक्रिया संहिता के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की शुरुआत हो गई है। नए कानून में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर का प्रावधान ऐसा किया गया है कि व्यक्ति कहीं से भी एफआईआर दर्ज करा सकता है। ऐसा करने के बाद वो तीन दिन में पुलिस के पास आ जाता है, तो उसकी एफआईआर हो जाएगी।वही थाना प्रभारी धीना ने बताया की शादी का झांसा देकर जो बलात्कार किया जाता था तो “ये जो बाबु सोना या प्यार में धोखा होता था तो ये अब नहीं चलेगा”। यदि किसी ने धोखा देकर या शादी का झांसा देकर किसी महिला या बच्ची के साथ बलात्कार किया है तो उसे जेल जाना ही पड़ेगा। इसमें 10 वर्ष के कठोर कारावास का प्रावधान किया गया है।भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) में 511 धाराएं हैं, जिन्हें भारतीय न्याय संहिता से बदला गया है। इसमें 358 धाराएं होंगी। विधेयक में कुल 20 नए अपराध जोड़े गए हैं और 19 धाराओं को हटा दिया गया है। इनमें से 33 अपराधों में कारावास की सजा बढ़ा दी गई है, जबकि 83 अपराधों में जुर्माने की राशि बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर संभ्रांत जन प्रधान बरहन जगमेंद्र यादव देवकली प्रधान हनुमान बिन्द जयभीम राजेंद्र राजेश मुकेश सहित थाने के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -
- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Next article
Vc khabar चन्दौली रिपोर्ट नवीन राय          धीना क्षेत्र के रैथा सिचाई डाक बंगला ग्राउंड में धानापुर पूर्वी मंडल के बरहन सेक्टर व रैथा गांव में धरती और प्रकृति को बचाने के लिए बृक्ष लगाया गया मां के लिए एक पेड़ मां के नाम, मंडल अध्यक्ष धानापुर पूर्वी राजेश तिवारी जी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय काशी नाथ सिंह जी,और विशिष्ट अतिथि आदरणीय कैलाश आचार्य जी,विधायक चकिया द्वारा लगाया गया,इस दौरान विधायक ने लोगो से जन और पर्यावरण की संतुलन बनाए रखने के लिए हर घर पौधरोपण करने की अपील की मौके पर बुथ अध्यक्ष, चंद्रभान राय जी,सिंटु उपाध्याय, अरविंद उपाध्याय, दिलिप त्रिशुलिया,और गांव के नागरिक काफ़ी संख्या में उपस्थिति रहे

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल हाई वोल्टेज विद्युत तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग

रिपोर्ट राहुल पटेल गाजीपुर। भांवरकोल स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर कबीरपुर कला मौज हैदरिया निवासी 80 वर्षीय जीउत चौधरी और बबलू चौधरी बीते कल...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय