spot_img
spot_img
1.7 C
New York

Ghazipur News : एसपी ग़ाज़ीपुर ने इस कोतवाली का किया निरीक्षण,मिली खामियां तो दिए स्पष्ट निर्देश!

Published:

Ghazipur News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सोमवार की शाम स्थानीय थाना कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी के दफ्तर का पुजारी शिव जी पांडेय द्वारा पूजन अर्चन के बाद एसपी गाजीपुर के द्वारा उद्घाटन किया गया। इसके बाद कोतवाली परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय रजिस्टर की गहनता पूर्वक जांच की। साथ ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कई दिशा-निर्देश भी दिया।

इस दौरान साफ सफाई पर संतोष जताया और इसके साथ ही एसपी गाजीपुर ने अपराध, मालखाना, सरकारी संपत्ति, ग्राम अपराध पुस्तिका, बीट सूचना, आरोप पत्र, जेल व त्योहार रजिस्टरों की जांच की। इसके बाद लंबित पड़े प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण होने पर संतुष्टि जताया तथा अन्य मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने व करने के लिए निर्देश भी दिया। इसके अलावा कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व बैरकों को भी देखा।

इस दौरान बैरकों की खिड़कियों में जाली लगाने व रंगाई-पोताई का भी निर्देश दिया। वहीं थाना कोतवाली के कम्प्यूटर कक्ष व बंदी गृह का भी मुआयना किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह के द्वारा की गई कार्य पर संतुष्टि जताया। बताया जा रहा है। की पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम थाना कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के दफ्तर का पूजन अर्चन के बाद उद्घाटन की। तथा परिसर की साफ सफाई देख संतुष्ट हुए।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सीओ जमानियां विधि भूषण मौर्य, प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर दिग्विजय नाथ तिवारी के साथ फैजान खान, निसार वारिस खान, मौलाना तनवीर रजा, निगार वारिस खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। एसपी गाजीपुर पूजा पाठ के बाद कोतवाली प्रभारी के दफ्तर का उद्घाटन किया.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय