spot_img
22.9 C
New York
spot_img
spot_img

Sonbhadra News : सोनभद्र में साधन सहकारी समिति नई बाजार में लाटरी से निकला परिणाम

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज विकास खंड क्षेत्र के साधन सहकारी समिति नई बाजार का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। साधन सहकारी समिति नई बाजार में हुए चुनाव में उस वक्त दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जब अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशी बराबर-बराबर मत पाकर अटक गए। जिसके बाद यहाँ लाटरी से परिणाम निकल सका, जिसमें कमलेश सिंह भाग्यशाली साबित हुए। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरूस्त की गई थी, ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके.

रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के साधन सहकारी समिति नई बाजार ए संचालन सदस्यों के लिए आज गहमगाहमी के बीच वोट पड़े। मतों की संख्या 10 होने से मतदान के चंद घंटे में ही परिणाम भी घोषित हो गया। नई बाजार सहकारी समिति चुनाव इतना दिलचस्प रहा की दोनों प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत मिले। जिसके बाद लाटरी से परिणाम निकाला गया जिसमें एक छोटी बच्ची ने दो पन्ने में से एक पन्ने को उठाकर विजेता की घोषणा किया। इस दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी कमलेश सिंह भाग्यशाली साबित हुए। कमलेश सिंह के जीत की सुचना मिलते ही भाजपा खेमे में खुशियों की लहर दौड़ गयी और कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाते दिखे।

इस दौरान जहाँ बतौर पर्वेक्षक एडीओ को-ओपरेटिव धनज्जय सिंह, सचिव दिनेश गिरी, कैडर सचिव सौरभ सिंह मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सदर कोतवाल मनोज कुमार सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी काशीराम आवास मो0 अरशद, चौकी प्रभारी चुर्क आशीष सिंह, अफरोज आलम, सुरेन्द्र सिंह पुलिस बल समेत डटे रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय