सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज विकास खंड क्षेत्र के साधन सहकारी समिति नई बाजार का चुनाव भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद रही। साधन सहकारी समिति नई बाजार में हुए चुनाव में उस वक्त दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला जब अध्यक्ष पद के लिए दोनों प्रत्याशी बराबर-बराबर मत पाकर अटक गए। जिसके बाद यहाँ लाटरी से परिणाम निकल सका, जिसमें कमलेश सिंह भाग्यशाली साबित हुए। इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी काफी चुस्त-दुरूस्त की गई थी, ताकि कहीं कोई विवाद न हो सके.
इस दौरान जहाँ बतौर पर्वेक्षक एडीओ को-ओपरेटिव धनज्जय सिंह, सचिव दिनेश गिरी, कैडर सचिव सौरभ सिंह मौजूद रहे वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सदर कोतवाल मनोज कुमार सिंह, नई बाजार चौकी प्रभारी योगेंद्र पांडेय, चौकी प्रभारी काशीराम आवास मो0 अरशद, चौकी प्रभारी चुर्क आशीष सिंह, अफरोज आलम, सुरेन्द्र सिंह पुलिस बल समेत डटे रहे।