spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Ghazipur News: भांवरकोल सांप काटने से 12 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Published:

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत शाहपुर (मडई)गांव में गुरुवार की रात लगभग 1 बजे एक 12 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया। जब तक परिजन चिकित्सक के पास ले जाते। बालक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। बालक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर मडई निवासी स्व संजय राम का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु रात घर में था। तभी घर में निकले सांप ने उसे काट लिया। बालक की चीख सुनकर परिजन आ गए। हिमांशु को सांप के काटने की जानकारी होने के बाद परिजन घबरा गए। इस बीच बालक अचेत हो गया। परिजन जब तक अस्पताल ले जाते। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की ओर से थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया है हादसे में बालक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है आपको बताते दे मृतक के दो भाई एक बहन थे मृतक हिमांशु सबसे छोटा था

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय