15.1 C
New York

भूमाफिया कर रहे अपनी मनमर्जी,प्रशासन से संरक्षण प्राप्त होने का शक

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

राजगढ़– एक तरफ जहा योगी सरकार प्रदेश मे पल रहे भूमाफियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही कर रही है वही दुसरी तरफ मिर्जापुर मे भूमाफियों का तादाद बढ़ता जा रहा है। इसमे कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का भी मिलीभगत भी होने की आशंका जताई जा रही है। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव मे किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा पिछले 15 महीनों से किसान महाविद्यालय के नाम दर्ज जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत बार बार होने के बावजूद भूमाफिया आज भी अपने कामो मे अग्रसर है।

कही न कही इसमे कुछ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का भी हस्तक्षेप है तभी आज तक कोई इस अवैध कब्जे को रोक नही पाया है। तहसील मडी़हान के अभिलेखों मे साफ साफ लिखा है कि वह जमीन अराजी संख्या 368 मे 13 बिघा 6 विस्वा जमीन किसान महाविद्यालय के नाम दर्ज है जिस पर किसान इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा है। सोचने वाली बात यह है कि तहसील के अधिकारी को भी यह जानकारी पता है फिर भी वो इसे रोकने मे अभी तक नाकाम है,उम्मीद यही थी कि उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की नयी नियुक्ति हुई है तो शायद इस भूमाफिया से इस जमीन को खाली कराया जाएगा और विधिक कार्यवाही भी होगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ देखने को नही मिला है,

थाना राजगढ़ से इसी मामले मे उपजिलाधिकारी मडी़हान को जांच करने के लिए पत्रक भेजा गया है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक तहसील से कोई भी जांच नही की गयी है। योगी सरकार के मंसुबो पर जिले के अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में रिश्वत मामले में छात्र नेता विवेकानंद पांडेय ने डिप्टी सीएम को कराया अवगत

गाजीपुरकुत्ते काटने के बाद इंजेक्शन लगाने में लिया जा रहा था पच्चास रूपया रिश्वत, वीडियो वायरल गाजीपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में फार्मासिस्ट सूर्यभान सिंह...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय