चोपन (सोनभद्र) । सड़क निर्माण विभाग व बिजली विभाग की लापरवाही से बीते दिनों सिंदुरिया निवासी की मौत के बाद आज सभी विभाग अलर्ट नजर आया । विभागीय अधिकारी आज अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर चोपन बैरियर-सिंदुरिया मार्ग पर पहुंचे तो हड़कम्प मच गया । इस दौरान स्थानीय रहवासियों से अधिकारियों की तीखी नोक-झोंक भी हुआ । लेकिन अधिकारी अतिक्रमण हटाने पर अड़े रहे ।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना था कि अभी विभागीय भूमि पर बने हुए आशियाने ही हटाए गए हैं जबकि विभागीय जेई ने बताया कि दस मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे नाली का भी कराया जाएगा।
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार, बिजली विभाग के जेई अक्षय यादव समेत स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही।
- Advertisement -