- Advertisement -
दुद्धी, सोनभद्र।
■ छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बरसात के कारण कनहर नदी में आयी बाढ़ को देखते हुए कनहर बांध के 11 फाटक खोल दिए गए हैं। सभी 11 फाटकों से लगभग 2 मीटर ऊपर से पानी निकलने लगा है।
■ कनहर बांध में पानी भरने के कारण डूब क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
■ कनहर नदी मे बाढ़ आने के कारण एक ही दिन में कनहर बांध का जलस्तर 251 मीटर के लेवल के उपर पहुच गया।
■ कनहर बांध में पानी भरने के कारण पांगन नदी पर बना पुलिया भी डूबा
■ छत्तीसगढ़ जाने वाली मार्ग अवरुद्ध
■ सिंचाई विभाग का नियंत्रण विभाग मुस्तैद
■ कनहर बांध से निकल रहे पानी की बौछार को देखने वालों की लगी भीड़
- Advertisement -