spot_img
22 C
New York
spot_img

Chandauli news : लुटेरी दुल्हन गैंग की खुलने लगी परतें, जनसेवा केंद्र संचालक गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news: प्रवासी अविवाहितों को शादी का झांसा देकर उनसे पैसा वसूलने वाली लुटेरी दुल्हन के गैंग परतें खुलने लगी है. गैंग के सदस्यों की जमात अब जेल में एकजुट हो रही है. गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में कागजात तैयार करने वाले सक्रिय सदस्य पुष्कर रस्तोगी को मुगलसराय व एसओजी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह अपने यहां से दुल्हन का फर्जी आधारकार्ड व बायोडाटा तैयार करता था.

विदित हो कि गैर प्रान्त के अविवाहित व्यक्ति को यह गैंग शादी कराने के नाम पर अपना शिकार बनाता है. इसमें हरियाणा का गुरुदयाल जो कई वर्ष से चन्दौली में रहता है. यह ऐसे लोंगो का शादी कराने की जिम्मेदारी लेता है, लड़की का फर्जी आधार कार्ड, फोटो व बायोडाटा बनाने का काम सकलडीहा तहसील के मुख्य गेट पर कम्प्यूटर, फोटो स्टेट व सहज जन सेवा का संचालक पुष्कर रस्तोगी करते थे. जबकि शादी के बाद प्लान के हिसाब से हुए विवाद के बाद पुलिस केस के नाम पर इन सभी को संरक्षण देकर पीड़ितों से पैसा दिलाने का कार्य पुलिस विभाग के कुछ सदस्य करते है. ऐसे में यह सब मिलकर एक गिरोह बनाये है. जिसका पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर जब काम करना शुरू किया तो मामला परत दर परत खुलने लगा. अब तक लड़की सहित चार को जेल भेजा गया था. इसके बाद संरक्षण देने वाले सिपाहियों में से एक कि पहचान होने पर पुलिस जेल भेज चुकी है. गुरुवार को फर्जी कागजात बनाने वाले साइबर कैफे संचालक को भी गिरफ्तार कर ली.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय