spot_img
22 C
New York
spot_img

Chandauli news : डिप्टी आरएमओ से मिला राइस मिलरों का प्रतिनिधिमंडल, किसानों के धान खरीद में खेल का लगाया आरोप…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : चंदौली के राइस मिलरों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विपरण अधिकारी अनूपम निगम से वार्ता की. इस दौरान राइस मिलरों ने आरोप लगाया कि चंदौली में शासनादेश के तहत खरीदारी नहीं की जा रही है, बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीद हो रही है. जिसकी जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जिला विपणन अधिकारी ने राइस मिलरों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा.

इस दौरान राइस मिलरों ने कहा कि शासनादेश के विपरीत चंदौली में अलग कानून बनाकर सरकार के मंशा के अनुरूप खरीदारी नहीं की जा रही है. इसके चलते राइस मिलों के धान कुटाई हेतु तमाम तरह की परेशानी हो रही है. यही नहीं चंदौली में यह नियम बनाया गया कि धान कुटाई हेतु एक मिल को एक एजेंसी से संबद्ध किया गया है, जबकि यह उत्तर प्रदेश में कहीं भी नहीं है. 

आरोप लगाया कि पीसीएफ के जिला प्रभारी द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खरीदारी कर धनउगाई की जा रही है. इसकी जांच की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. यही नहीं चंदौली मंडी में भी प्रतिदिन खरीदारी में अनियमितता बढ़ती जा रही है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. इस दौरान भैरवनाथ गुप्ता, इंदल सिंह बाबा, सत्येंद्र सिंह, एसके सिंह, अशोक कुमार अग्रहरि, पीसी यादव आदि उपस्थित रहे.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय