- Advertisement -
गाजीपुर। मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के माढूपुर ग्राम पंचायत के चक इब्राहिम निवासी संजय राम दलित वस्ती का चोरों ने एक दो नहीं पूरे आठ( 8) बकरियां को हौसला बुलंद चोरों ने 3/5/2023 की रात्रि को कुछ नशीली दवा देकर उठा ले गए संजय राम ने बताया कि मोहम्मदाबाद थाने में तहरीर दे दी गई हैं अब देखिए क्या होता है संजय राम ने बताया कि उन बकरियों में तीन बच्चे भी हैं जो सुबह तक कुछ बोल भी नहीं रहें थे दोपहर के करीब बोलना शुरू किये संजय राम ने बताया कि हम लोग रोज की तरफ घर में सोये हुए थे जब सुबह सोकर उठे तो एक भी बकरी दिखाई नहीं दे रहीं थी काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दिया गया
- Advertisement -