- Advertisement -
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ शुक्रवार की रात स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कुछ अन्य युवतियों के साथ जा रही थी। इसी दरम्यान बहादुर चौराहा मंझौली के पास मौजूद तीन युवकों ने अपशब्द बकते हुए छेड़खानी किया। एसओ शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर वृंदावन जोरहट निवासी तीनों युवकों विक्की, शिवानंद चौहान और प्रशांत के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -