बहरियायाबाद। थाना कोतवाली भुड़कुड़ा अंतर्गत ग्राम रामबन(शिवरामपुर)में रात्रि करीब 10:00 बजे किसी ने फोन कर विशाल यादव पुत्र पारस यादव को प्राइमरी विद्यालय शिवरामपुर पर बुलाया जब किसी के फोन पर विशाल यादव घर से चला तो परिजन पूछे कि कहां जा रहे हो तो बताया कि अभी आ रहा हूं काफी देर बाद जब घर नहीं आया तो खोजबीन किया परंतु कहीं पता नहीं चला सुबह किसी व्यक्ति द्वारा बताया गया कि प्राइमरी विद्यालय पर काफी खून गिरा है ग्राम के काफी लोग इकट्ठा हो गए और देखा कि खून के बूॅद की एक रास्ता बनी है जिसके निशान पर लोग चलते गए जहां खून का निशान समाप्त था वहां पर एक कुआं था जिसमें झांक कर देखा गया तो उसमें किसी व्यक्ति की लाश पड़ी है जिसकी सूचना ग्राम के लोगों द्वारा थाना कोतवाली भुडकुडा प्रभारी निरीक्षक तारावती को दिए सूचना पर पुलिस आकर शव बाहर निकलवाई तो वह शव विशाल यादव उम्र 23 वर्ष का था सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह गाजीपुर,एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र प्रसाद व क्षेत्राधिकारी श्री बलराम भुडकुडा गाजीपुर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर तहरीर दी गई है धारा 302,201/2024 के अंतर्गत एफ,आइ,आर दर्ज कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जारी है
- Advertisement -
- Advertisement -