भावरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र अशोक गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव से पश्चिम बन रहे अपने मकान के दीवार से मृत हालत में पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता भावरकोल चट्टी पर छोला चार्ट की दुकान लगाकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था दुकान पर जाने के लिए अशोक के बड़े भाई 27 अप्रैल को सतीश गुप्ता ने डांटा था डाट खाने के बाद अशोक गुप्ता घर से निकल गया बहुत खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उसके परिजन नहीं थाना भावरकोल में एक लिखित तहरीर दी आज दिन शनिवार को उसके चचेरे भाई शिवम गुप्ता समय लगभग 3:30बजे दिन में निर्माणधीन मकान घूमने गया तो देखा कि मृतक अशोक गुप्ता का शव दीवार के सहारे खड़ा है सूचना घर वाले को दिया तो खबर सुनते ही घर में कोहरा मच गया भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गया किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया मौके पर अपने हमराहियों के साथ थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अतर सिंह पहुंचकर घटना का जायजा लिया इस संबंध में अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही पता चलेगा कि इसकी मृत्यु कैसे हुई है अशोक गुप्ता दो भाइयों में सबसे छोटा था उसकी तीन बहन रेखा अंजलि नीलम और मां गीता देवी का रो,रो होकर बुरा हाल हो रहा है शव कब से मिलेगा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया
- Advertisement -
- Advertisement -