Vc khabar संवाददाता नवीन राय की रिपोर्ट चंदौली जनपद मे सांसद बीरेंद्र सिँह की प्राथमिकता व्यापार,किसान, युवाओं के हित मे करेंगे कार्य-वीरेंद्र सिंहलोक सभा चंदौली से विजयी प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह ने कहा की हम अपनी जीत का श्रेय लोक सभा चंदौली की जनता कार्यकर्त्ता सभी को देता हु उनके अथक परिश्रम और इंडिया गठबंधन के नेक नियति का परिणाम है की आज जनता ने मुझे अपने सेवक के रूप मे चुना मेरा अब यह परम कर्तव्य है की मै लोक सभा चंदौली से किया हुवा वायदा पूरा करू और यहाँ के व्यापारी, किसान, युवाओं मजदूर सबको सामान सम्मान दू जीत पर हमारे समर्थको पार्टी कार्य कर्ताओ एवं विधायक पूर्व विधायक को जाता हैं