spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Vc khabar chandauli रिपोर्ट अवधेश राय कन्दवा थाना अन्तर्गत घोसवां गांव निवासी सेना में सूवेदार विघ्यांचल सिंह का इकलौता पुत्र बुधवार को बाल कटवाने गया अभी तक नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता चला परिजनों ने कन्दवां में प्राथमिकी दर्ज करा दिया ।आर्मी में सुबेदार के पद पर कार्यरत घोसवां निवासी विघ्यांचल का पुत्र सौरभ सिंह (15) नौबतपुर स्थित वीपीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है । बुधवार को पूर्वांह11 बजे हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस up 67 k 5826 से घर से बरहनी के लिए बाल कटवाने लिए निकला जब शाम तक घर नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए । इसकी सूचना कंदवा थाने दर्ज करा दी गयी है।

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -
- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Next article
Vc khabar chandauli रिपोर्टर अवधेश राय कंदवा थाना क्षेत्र में गांव के चकरोड का विवाद लंबे समय से चले आ रहा था। ग्रामीणों की समस्या का समाधान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर व उनकी टीम द्वारा किया गया। जिससे गांव के लोगों को आने जाने का रास्ता मिल गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।]आपको बता दें कि क्षेत्र कंदवा थाना अंतर्गत मौजा किलौनी में चक रोड का विवाद 1992 से चला रहा था, लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा था। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह तथा अजीत कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, अभय सिंह लेखपाल, अभिषेक लाल, रवि कुमार, तौफीक की टीम द्वारा मौके पर जाकर विधिक पूर्वक पैमाइश करते हुए। इस विवाद का निस्तारण किया गया।बताया जा रहा है कि इस दौरान आराजी संख्या 57 की पक्की पैमाइश निस्तारण कर रकबा 0.56 6 हेक्टेयर की पैमाइश किया गया और पैमाइश के दौरान जो चकरोड सामने आया, उसे पर रिपोर्ट देकर तत्काल ही कार्य शुरू कर दिया गया।32 साल बाद अब जाकर इस विवाद से निजात मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह की टीम को ग्रामीण एवं वहां के बुद्धिजीवी लोगों द्वारा धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल हाई वोल्टेज विद्युत तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग

रिपोर्ट राहुल पटेल गाजीपुर। भांवरकोल स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर कबीरपुर कला मौज हैदरिया निवासी 80 वर्षीय जीउत चौधरी और बबलू चौधरी बीते कल...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय