The news point – इस वक्त की बड़ी खबर चन्दौली से है यहां चलती नेशनल हाइवे पर चलती ट्रक आग का गोला बन गई. ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुँची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब आधे घण्टे तक हाइवे जाम रहा.
बताते है कि ट्रक दगमगपुर से गिट्टी लादकर बिहार के देहरी जा रहा था. इस तरह दौरान ड्राइवर को ब्रेकशु में कुछ दिक्कत महसूस हुई. जिसपर उसने मुगलसराय के ABS मोटर से उसे ठीक कराया आगे के लिए लिए रवाना हो गया। इस बीच ट्रक जैसे सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय पहुँची. टायर के पास से ही धुआं उठता देख ट्रक किनारे खड़ी ड्राइवर और क्लीनर कूद अपनी जान बचाई. जब तक कुछ समझ पाते जब तेज धमाके के साथ आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक का पिछला हिस्सा आग की जद में आ गया. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँच गई. और फायर टेंडर की मदद से आफ पर काबू पाया.