spot_img
22 C
New York
spot_img

आयोग के ऐप से मिलेगी निर्वाचन संबंधित सभी जानकारी : निखिल फुंडे

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

The News Point : जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आदर्श आचार सहिंता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के प्रतिबद्धता जताई. इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘know your candidate’ सहित विभिन्न प्रकार के ऐप की सुविधा प्रदान की जा रही है. बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार ‘KYC APP’ से उम्मीदवारों के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मतदाता सूची के साथ वोटों की गिनती व चुनाव नतीजों की जानकारी के लिये वोटर टर्न आउट ऐप तैयार किया गया है, जिससे चंदौली सहित देश की हर लोकसभा के नतीजों की जानकारी घर बैठे प्राप्त की जा सकती है. निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम नंबर 05412-262177 एवं टोल फ्री नम्बर-1950 की सुविधा उपलब्ध है, जिस पर फोन करके निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा ‘VIGIL AAP’ को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अथवा इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि लोक सभा समान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र निष्पक्ष शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने लिए एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजील सहित अन्य प्रकार के ऐप की सुविधा प्रदान की गई है. इस सी-विजील ऐप को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को 100 मिनट में निस्तारित करने के लिए विकसित किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से लाइव फोटो, वीडियो और एप के भीतर से आटो लोकेशन ही कैप्चर करता है, ताकि उड़न दस्ता टीम को समयबद्ध ढंग से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके. यह ऐप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आम जनता द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत किए जाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है. वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा नागरिकों की सुविधा के दृष्टि इसे विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से मतदाता मतदाता सूची में नाम देखने से लेकर पोलिंग स्टेशन तक की सूचना प्राप्त कर सकता है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय