- Advertisement -
Chandauli news: डीआईजी परिक्षेत्र ने पिछले दिनों 90 निरीक्षको को गैर जनपद स्थानांतरित कर दिया था. जिसे तीन दिन बाद ही 43 निरीक्षको के स्थान्तरण को निरस्त कर दिया. इसमें चन्दौली से ट्रांसफर हुए बबुरी इंस्पेक्टर अनिल पांडेय, अलीनगर शेषधर पांडेय, मुगलसराय इंस्पेक्टर दीन दयाल पांडेय, बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा के सहित जिले से बाहर गए 13 निरीक्षक शामिल है.
इसके अलावा निरीक्षक श्याम जी यादव, विनय प्रकाश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अरविन्द कुमार यादव, विद्याशंकर मिश्र, रमेश चन्द्र राम, महमूद आलम अंसारी, बृजेश कुमार सिंह शमिल है।
- Advertisement -