सेवराई। दानापुर के मंडल रेल प्रबन्धक के मार्गदर्शन में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरुकता पैदा करने के लिये मंडल के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन,भदौरा रेलवे स्टेशन के समपार (लेवल क्रॉसिंग) तथा स्टेशन पर जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने से संबंधित नियमों को विशेष रुप से समपार (लेवल क्रोसिंग), पार करते समय खतरों के बारे में जागरुक भी किया गया।
रेल मंडल के यातायात निरीक्षक संजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद खान,एस के सिंह,आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर, पीडब्लूआई उपेन्द्र कुमार एवं रेलवे पर्यवेक्षकों द्वारा दिलदारनगर गेट 85 बीटी भदौरा गेट बीटी 84 पर सड़क उपयोगकर्ताओं को मोटर वाहन से संबंधित संरक्षा बरतने की जानकारी दी गई, साथ ही साथ संरक्षा से संबंधित पम्पप्लेट्स का वितरण किया गया। अंतरराष्ट्रीय समपार (लेवल क्रासिंग) फाटक जागरुकता सप्ताह इस समय मनाया जा रहा है। रेलवे क्रासिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष जून माह मे अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस मनाया जाता है।समपार फाटकों पर गेटमैनों, सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरुक करने के लिए संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान पंपलेट एवं पोस्टरों का वितरण किया जा रहा है। गेटमैन, सड़क उपयोगकर्ताओं तथा आम जनता की काउंसलिंग कि जा रही है। बताया कि बंद क्रासिंग के नीचे से निकलना दंडनीय अपराध है। ऐसे में धैर्य रखें और फाटक खुलने पर ही रेलवे ट्रैक को पार करें। रेलवे ट्रैक पार करते समय ईयर फोन का उपयोग, मोबाइल फोन पर बात और म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- Advertisement -
- Advertisement -