spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: नगसर कम्पोजिट विद्यालय में हैंड पम्प के बगल से गुजर रहे केबल की चपेट में आने से पांच वर्षीय बालिका की मौत,शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -




नगसर। नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत उजराडीह कम्पोजिट विद्यालय में आज शनिवार को करंट के चपेट में रागीनी पुत्री भोला राजभर उम्र करीब पांच वर्ष निवासी भरवलियां  की मौत हो गई,इस घटना के बाद जहाँ शिक्षा विभाग में हडकंम्प मच गया।वहीं इस घटना के बाद मृतिका की मां उषा देवी सहित परिजनों में कोहराम मच गया,जबकि इस घटना के बाद से ही गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।घटना के तुरंत बाद पहुंचे मासूम के परिजनों एवं अध्यापकों ने उसे एक निजी अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके तुरंत बाद मृत मासूम के पिता भोला राजभर शव को लेकर नगसर हाल्ट था‌ना पहुंचे,और प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर दिया,जिसके बाद पुलिस ने मामलें की छानबीन शुरू कर दी,इसके कुछ देर बाद मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और गाँव लोगों के बीच सुलह समझौता होने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शच को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मृत मासूम के पिता भोला राजभर ने बताया कि उसे तीन  पुत्र और एक पुत्री है,जिसमें से मृत रागीनी माझिल यानि दूसरे नंम्बर पर थी,बताया कि आज शनिवार को रागीनी अपने बडे भाई अंकित आठ वर्ष के साथ विद्यालय नाम लिखवाने पहुंची,प्यास लगने पर रागीनी हैंडपंम्प के समीप पानी पीने पहुंची,बगल में लटक रहे केबल के चपेट में आकर अचेत होकर गिर पडी।
पिता ने बताया उसके बाद उसे एक अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पिता ने बताया कि उसकी पुत्री अपने तीन भाईयों में अकेली बहन थी,जिसे सभी लोग काफी प्यार देते थे,वह काफी चंचल स्वभाव की थी,पिता ने बताया कि वह घर पर ही रहकर मजदूरी कर परिवार का किसी तरह जीविकोपार्जन चलाता है।थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मृत मासूम के परिजनों व अध्यापकों के बीच आपसी सुलह समझौता होने के बाद पंचनामा के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।वहीं बीईओ अशोक कुमार गौतम ने बताया कि मृत मासूम विद्यालय में नाम लिखवाने भाई के साथ आई थी,जो करंट की जद में आने उसकी मौत हो ग ई,बताया कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय