spot_img
17.3 C
New York
spot_img
spot_img

Ramesh Jaiswal : सीएम योगी से मिले विधायक रमेश जायसवाल,6 बड़ी मांगों को प्रमुखता से रखा, जल्द पूरा किए जाने का मिला आश्वासन

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी विधानसभा क्षेत्र की कई समस्याओं पर चर्चा की है, और उनके निवारण के साथ साथ इलाके के  6 महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग रखी. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी मांगों पर जल्द अमल किए जाने का भरोसा दिया.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन और मानदेय न मिलने का मुद्दा उठाया, साथ ही अवगत कराया कि सितंबर महीने से उनके पीएफ के पैसे को भी कर्मचारियों के खाते में नहीं डाला जा रहा. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है, और इलाके की साफ सफाई भी प्रभावित हो रही है.सभी सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

इसके अलावा विधायक रमेश जायसवाल ने पड़ाव क्षेत्र में बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की मांग, चंदौली जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीजी लेवल पर साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने की मांग की. विधायक ने राजकीय इंटर कॉलेज नियामताबाद में रुके कार्य को जल्द पूरा करते हुए अगले सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की मांग रखी.

मुगलसराय कस्बे से गुजरने वाले एलिवेटेड पुल को सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक बनाने के कार्य को तत्काल स्वीकृत कर उस पर काम शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा. इसके अतिरिक्त विधायक ने निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी को भी अविलंब शुरू करने की बात रखते हुए कहा कि इससे उसे इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी.

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उनकी सभी मांगों पर अभिलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,और जल्द ही इन सभी मांगें मूर्त रूप दिया जाएगा.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय