सेवराई। पुरानी रंजिश में लाठी-डंडे लात-घूंसे से मारपीट कर एक को किया घायल। पीड़ित घायल की लिखित तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों पर एफआईआर दर्जकर विवेचना शुरु कर दिया।
अजय कुमार पुत्र शिवशंकर राम निवासी गांव बकैनिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारे ही गांव के नंदकिशोर राम के परिवार से पुरानी रंजिश चल रहा है। जिससे खार खाए हुए हैं। मैं अपने घर से भदौरा बाजार जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 124 सी यूनियन बैंक करहिया के पास बस पकड़ने के लिए गया था। जहां गोलबंद होकर घात लगाए दिनदयाल राम, भानू राम, श्रवण कुमार राम पुत्रगण नन्दकिशोर राम व धन्नू राम पुत्र रमेश राम लाठी-डंडे से लैस छुपे हुए थे। मेरे वहां पहुंचते ही सभी एक राय होकर ललकारते हुए गाली-गलौज करने लगे फिर जान-माल की धमकी देते हुए लाठी-डंडे, लात-घूंसे से हमला कर दिया। जिससे लहूलुहान हो गया। मेरी चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग व राहगीरों ने बीच-बचाव कर मेरी जान बचाई। फिर ग्रामीणों की मदद से मुझे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मलहम पट्टी व उपचार के बाद छोड़ दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -