13 जून 2024 को लगने वाला रोजगार मेला अब 12 जून को लगेगा
S kumar
निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय व राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित 13 जून 2024 को लगने वाला रोजगार मेला किन्हीं अपरिहार्य कारणों के चलते 12 जून 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है यह रोजगार मेला राजकीय आई०टी०आई० परिसर रेवसा, चन्दौली में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। मेले में हिण्डाल्को के अलावा विभिन्न कम्पनिया प्रतिभाग कर चयन कि प्रक्रिया पूरी करेंगी
रोजगार मेले में आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो तरह से बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in के जाब सीकर में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। मेले में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्र, प्रमाणपत्र, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। नोटः- शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा और आई०टी०आई० के सभी ट्रेडों के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
यह जानकारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश गुप्ता एंव प्राचार्य अजय यादव द्वारा दी गई।