सेवराई। गहमर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक पिता ने अवकाश पर घर आए सैनिक बेटों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्जकर विवेचना शुरु कर दिया।
विशेश्वर सिंह यादव पुत्र स्व० रामायन सिंह यादव निवासी गांव सेवराई ने बताया कि घर के आपसी विवाद में राशन आदि के बटवारे को लेकर अवकाश पर घर आए मेरा दोनो सेना के जवान लडका सुनील कुमार व रिशी यादव जान-माल की धमकी देते हुए गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे लात-घूंसे से मारने-पीटने लगे जिससे घायल हो गया। मेरी चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर किसी तरह मेरी जान बचाई।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -