spot_img
24.6 C
New York
spot_img

Ghazipur news: विधायक जी का नाम डूबो रहा चर्चित ठेकेदार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -
ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण

नाली निर्माण में ठेकेदार जमकर कर रहा भ्रष्टाचार

गाजीपुर। बीते दिनों नाली निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला था। करंडा क्षेत्र के चर्चित ठेकेदार द्वारा सफेद बालू और घटिया किस्म की ईंटों से हो रहे नाली निर्माण को लेकर ठेकेदार के प्रति आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। लेकिन बेखौफ ठेकेदार ने सफेद बालू तो हटा लिया लेकिन घटिया किस्म का ईट नाली में लगा रहा है। जेई आर.एस ने कहा कि मेरे द्वारा ठेकेदार को बार- बार मना किया जा रहा है लेकिन अब लग रहा है काम बंद कराना पड़ेगा।

यह है पूरा मामला-

सदर विधानसभा क्षेत्र के करंडा के लीलापुर ग्राम पंचायत में पूर्वांचल विकास निधि में विधायक जैकिशन शाहू के प्रस्ताव पर निधि से चर्चित ठेकेदार आले अहमद द्वारा मानक विहीन निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर कुछ दिनों पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार के प्रति प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा निधि के धन में डाका डाला जा रहा है।
दरअसल अभी ही कुछ ही दिनों से ठेकेदार आले अहमद द्वारा विधायक निधि से लीलापुर गांव में घटिया किस्म यानि तीन नंबर की ईंट और सफेद बालू से नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेकिन ग्रामीणों के शिकायत पर आनन फानन में अधिकारी सफेद बालू वहां से हटवा दिए। लेकिन अब सवाल तो यह उठता है कि ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म का ईट लगाकर नाली निर्माण कराया जाएगा। कुछ दिनों पहले ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

विधायक जी को बदनाम करने में जुटा चर्चित ठेकेदार –

ग्रामीणों का कहना है कि सदर विधायक जैकिशन को ठेकेदार बदनाम करने में जूटा है ग्रामीणों का कहना है कि घटिया किस्म का ईट से ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है। उनका कहना है कि विधायक जी ऐसे ठेकेदार को काम ही क्यों देते हैं जो उनको बदनाम करने पर तूला हुआ है।

नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की कहानी ग्रामीणों की जुबानी –

नाली निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व भी अधिकारियों से शिकायत किया था लेकिन ठेकेदार को कोई फर्क नहीं पड़ा रहा है चर्चित ठेकेदार सफ़ेद बालू तो हटा लिया लेकिन घटिया किस्म की ईंटों से नाली निर्माण करा रहा है ।

वर्जन –

मेरे द्वारा बार- बार ठेकेदार को चेतावनी दिया जा रहा है यदि घटिया किस्म का ईट नाली निर्माण में ठेकेदार लगा रहा है तो बहुत ग़लत है मेरे द्वारा स्वयं जांच किया जाएगा तत्पश्चात नाली निर्माण का कार्य बंद करा दिया जाएगा – जितेंद्र यादव, जेई आर.एस

यह प्रकरण अभी मुझे पता चला है मेरे द्वारा तुरंत संबंधित ठेकेदार से बात किया और कहा कि तुरंत वहां से सफेद बालू और ईंट हटवाईए जो मानक है उससे काम कीजिए। जो सफेद बालू और घटिया किस्म के ईंट साईट पर है उसको ठेकेदार घर ले जाए- जैकिशन शाहू,सदर विधायक गाजीपुर

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Vc khabar chandauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरीनिखिल अग्रहरि ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर कस्बा का नाम किया रोशनकमालपुर।कस्बा निवासी ईट निर्माता,प्रमुख कपड़ा व्यवसाई...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय