spot_img
22 C
New York
spot_img

Sonbhadra News : डीएम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाया पंच प्रण कि शपथ

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

जनपद में “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम का पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया शुभारंभ

‘मेरी माटी मेरा देश’ हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति करेगा कृति संकल्पित – डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में पंच प्रण की शपथ दिलाते जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह

सोनभद्र । “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, नागरिकगणों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत कार्यालयों, विद्यालयों, तहसीलों एवं ग्रामों, “पंच प्रण” की शपथ दिलायी गयी कि “मै शपथ लेता हुँ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हुँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। “मैं शपथ लेता हुँ कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा। मैं शपथ लेता हुँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा। मै शपथ लेता हुँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हुँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।”

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज ‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पंच प्रण की शपथ ली।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : जिला अस्पताल बना अखाड़ा, फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आई युवती को डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़, हड़कंप

सदर तहसील के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय उरमौरा रावर्टसगंज में छोटे बच्चों को शपथ दिलायी गयी साथ ही वहां उपस्थित समस्त बच्चों से अमृत कलश में मिट्टी डलवाकर इस कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने की तरफ कदम भी बढ़ाया।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी सिंह ने सीएमओ कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पंच प्रण की शपथ ली।

ये भी पढ़ें – Sonbhadra News : लंबे समय से अनुपस्थित आरक्षी को एसपी ने किया बर्खास्त

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय