spot_img
17.5 C
New York
spot_img
spot_img

Chandauli news : सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने सदन में उठाया कच्ची मिट्टी के रास्ते का मुद्दा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने धरहरा से अमावल कच्ची मिट्टी की सड़क का मुद्दा विधान सभा उठाया है. उन्होंने सदन को अवगत कराया कि सकलडीहा स्टेशन से अमावल मार्ग निर्माण किया गया है. परंतु अमावल से धरहरा तक लगभग दो किलोमीटर सड़क आज भी मट्टी की है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती है, और आवागमन बाधित रहता है. विधायक ने जनहित एवं लोक महत्व के विषय पर सरकार से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.

इस मामले को सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने विधान सभा मे नियम 301 के तहत उठाया. उन्होंने कहा कि धरहरा से अमावल जाने वाली सड़क देश की आजादी से अबतक कच्ची मिट्टी की है. आधा दर्जन गांव सहित धानापुर, कमालपुर व अन्य क्षेत्रो के लोग ट्रेन पकड़ने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर जाते है.

यही नहीं सड़क न होने से इन राहगीरो को 15 किमी अतिरिक्त चलकर जाना पड़ता है. वहीं बरसात के दिनों में सड़क पर स्थित गांव के लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन विडम्बना यह है कि इस सड़क की आजतक किसी ने सुध नही ली. बहरहाल सपा विधायक के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे है. ग्रामीणों में अब जल्द सड़क निर्माण की आस जग गई है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय