Chandauli news : केन्द्रीय युवा व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा द्वारा चंदौली जनपद के डेढ़ावल निवासी भानु प्रताप चौहान को नेहरू युवा केन्द्र संगठन का जिला युवा सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है. शनिवार को देर शाम उपनिदेशक /ओएसडी अनिल कुमार सिंह ने नामित किये जाने का पत्र सौपा. केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय को चौहान समाज के लोगों ने धन्यवाद दिया है.
डेढ़ावल गांव निवासी भानु प्रताप चौहान भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री है. लम्बे समय से सामाजिक सेवा युवा कार्य व शिक्षा सहित संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिसे लेकर केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देश पर महानिदेशक नितेश कुमार मिश्रा ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन से संदर्भित युवा कार्यक्रम पर जिला सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है. उपनिदेशक /ओएसडी अनिल कुमार सिंह ने नामित किये जाने का पत्र सौपा.
भानु प्रताप चौहान को नेहरू युवा केन्द्र संगठन का जिला युवा सलाहकार समिति का सदस्य नामित किए जाने पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, विजय गुप्ता, मोनू पांडेय, पूनम चौहान, रमाशंकर खरवार,आशीष जायसवाल सहित अन्य चौहान समाज के लोगों ने केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा. महेन्द्रनाथ पांडेय को धन्यवाद करते हुए नवनियुक्त जिला सलाहकार समिति के सदस्य भानु प्रताप चौहान को बधाई दिया है.