- Advertisement -
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत लिलासी ग्राम पंचायत में बुधवार को दीवाल गिरने से उसमें दबकर एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी। ग्रामप्रधान रामनरेश जायसवाल ने घटना की सूचना लिलासी चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पाण्डेय को दी।सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया। लिलासी चौकी इंचार्ज बृजेश पांडे ने बताया की ने बताया कि मृतक रामवृक्ष(60)पुत्र स्व० विश्वनाथ अपने घर से गुरुवार की सुबह शौच क्रिया करने हेतु घर के बगल से जा रहा था की सीलन होने के कारण दीवाल उक्त वृद्ध पर गिर पड़ा जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
- Advertisement -