spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: एडिशनल सीएमओ के छापेमारी से प्राइवेट हास्पिटलों मे मची अफरा तफरी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



उर्मिला आंख अस्पताल में डा.नदारत एक भी मेडिकल स्टाफ नही था मौजूद

अस्पताल में सैकड़ो की संख्या में मरीज मौजूद बड़ी घटना को दावत देता है उर्मिला आंख अस्पताल

आयुष्मान के टीएमएस पोर्टल पर रजि.मरीजों का डिटेल देने में असमर्थ रहे

शादियाबाद। नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे प्राइवेट अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सीएमओ डा.आर.के.यादव मय पूरी टीम के साथ निरीक्षण किया।जिस दौरान शादियाबाद बाजार स्थित उर्मिला आंख अस्पताल में तमाम खामिया मिली। अस्पताल में डॉक्टर,फर्मासिस्ट सहित कोई सपोर्टिव स्टाफ नही मौजूद मिला।
हास्पिटल के अन्दर एक्सपाइरी डेट की दवायें भी थी।इतना ही नही जब एडि.सीएमओ ने ओ.टी.कक्ष का निरीक्षण किया तो उसमें अटैच लैट्रिन वाशरूम भी था।जो कि भयंकर इंन्फेक्शन को दावत देता मिला।ओ.टी.कक्ष मे शौचालय देखकर एडि.सीएमओ बुरी तरह भड़क गये। हास्पिटल मरीजों से खचा खच भरा मिला। वही आयुष्मान भारत से यह अस्पताल जुडा है।टीएमएस पोर्टल पर रजि.मरीजो का डिटेल देने में भी हास्पिटल असमर्थ दिखा। एडिशनल सीएमओ ने मनिहारी ब्लॉक के एमओआईसी डा.धर्मेंद्र को हास्पिटल बन्द करने का आदेश दे दिया।संचालक से डिग्री के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।मौके पर न तो कोई डा.मिला और न ही किसी रजि.डा.या मेडिकल स्टाफ की की डिग्री अस्पताल संचालक दिखा सके।अस्पताल में साफ सफाई का अभाव रहा। जांच टीम पहुंचने से अस्पताल में पूरी तरह अफरा तफरी का माहौल बना रहा।संचालक को नोटिस जारी किया गया है। दो दिन में रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज व चिकित्सा स्टाफ की जानकारी मांगी गई है।सत्यापन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय