spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli News : सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli News : सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने एवं पुलिस टीम पर हमला करने वाले 04 अभियुक्तों को थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल निर्देशन में अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम के क्रम में दिनांक 14.05.2023 को कुछ लोगों द्वारा ग्राम बाघी में सिचाई विभाग की जमीन को रात्रि में ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे।

उपजिलाधिकारी नौगढ द्वारा अवगत कराया गया जिसकी सूचना पर उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह के साथ मौके पर जाते समय रास्ते में पीआरबी कर्म0गण द्वारा बताया गया कि विपक्षी अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू व अशोक जायसवाल अपने ट्रैक्टर से सिचाई विभाग की जमीन की जुताई कर के आ रहे थे जब हम लोगों द्वारा रोका गया तो उनके द्वारा हम लोगों को जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर ऊपर चढाने का प्रयास किया किन्तु हम लोग बच गये तथा वो सभी ट्रैक्टर लेकर अपने घर भाग गये। तब उ0नि0 अवधेश सिंह मय हमराह के अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू के घर पहुच कर पूछताछ करने लगे तो उन सब द्वारा अपने पूरे परिवार व अन्य लोगो के साथ एक राय होकर गाली गुप्ता देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए एवं कार्यसरकार में बाधा पहुचाते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लाठी डण्डा व चाकू से हमला बोल दिया।

विष्णु जायसवाल द्वारा चाकू चलाने पर उ0नि0 अवधेष सिंह की छोटी अगुली व कोहनी में व काई जगह चोट आयी तथा हमराहीगण को भी चोटे आयी। पुलिस टीम द्वारा तत्काल जरिये मोबाईल थानाध्यक्ष नौगढ़ को सूचना गयी जिसपर तत्काल अतरिक्त पुलिस बल के साथ पहुचने पर पुलिस बल को देखकर सभी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर अतरिक्त पुलिस बल की मदद से 4 नफर अभियुक्तगण को मौके से समय करीब 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 1 अदद चाकू व 3 लाठी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व फर्द के आधार पर मु0अ0अ0सं0- 105/23 धारा 147/148/149/307/504/506/186332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
पंजीकृत मुकदमा का विवरण –

  1. मु0अ0अं0स 105/23 धारा 147/148/149/307/504/506/186332/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट
    बरामदी की विवरणः-
  2. 1 अदद चाकू व 3 अदद लाठी
    गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
  3. अवधेश जायसवाल उर्फ पप्पू उम्र 35 वर्ष
  4. अशोक जायसवाल उर्फ चुन्नी पुत्रगण लक्ष्मी प्रसाद उम्र 45 वर्ष
    3.विष्णु जायसवाल उम्र 19 वर्ष
    4.महेश जायसवाल पुत्रगण अशोक जायसवाल उर्फ चुन्नी उम्र 18 वर्ष समस्त निवासीगण बाघी थाना नौगढ जनपद चन्दौली
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
    1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
    2.उ0नि0 श्री अवधेश सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
    3.का0 विजय कुमार गौड थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
    4.का0संदीप यादव थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली ।
  5. का0 शैलेष यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली ।
  6. हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
    7.का0 कोमल सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने घाटों का किया निरीक्षण ,गो तस्करों एवं शराब तस्कर पर रहेगी नजर

रिपोर्ट राहुल पटेल गाजीपुर : भांवरकोल थानाध्यक्ष ने पलियां गंगा घाट, वीरपुर गंगा घाट के ,लोहारपुर अलावा बार्डर से सटे विभिन्न गांवों और क्षेत्रों...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय