सकलडीहा : आज पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बड़े ही हर्ष एवं उल्लास से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है क्षेत्र के चकरिया स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधक व भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने ध्वजारोहण करके देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में मां भारती के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया आज उन वीर सपूतों को हम सब श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं आज देश अमृतकाल का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है मोदी सरकार देश के प्रत्येक गांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर रही है व उन महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करके नमन कर रही है भारतवर्ष में हमें आजादी हमारे महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत के तमाम यातनाओं को झेल कर पाई है इसे याद रखना हम सब का नैतिक जिम्मेदारी है।
इस मौके पर कांता सिंह , प्रिंसिपल विभा सिंह, शशांक कुमार, मोनू पाण्डेय, भानु चौहान , विजय गुप्ता, अमित चौरसिया, विनय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, संतोष सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।