Chandauli news : डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव की तिथियां निर्धारित कर दी गई है. बार चुनाव समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि 17 जनवरी को अध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. सुबह 10 से 12 बजे नामांकन पत्रों को चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसकी दोपहर 2 बजे तक होगी. तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया आवश्यकता पड़ने पर अमल में लाई जाएगी.
इस दौरान उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के वर्ष-2024 के लिए चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित हो चुकी है. बार के अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, पुस्तकालय मंत्री सहित कार्यकारिणी के सदस्यों के पदाधिकारियों का चयन किया जाना है. डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार अपने आपसी सद्भाव, समन्वय के लिए गए निर्णयों के लिए जानी जाती है.
इसके अलावा बार ने अधिवक्ताओं व चंदौली आमजन के हितों के लिए संघर्ष से नई पहचान स्थापित करने का काम किया है. ऐसे में अब नए पदाधिकारियों का चयन किया जा रहा है, ताकि वे इस दायित्व व परम्परा को संगठित व सशक्त हो आगे बढ़ाएंगे. बताया कि नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 17 जनवरी निर्धारित है. इसके बाद यदि आवश्यकता पड़ी तो चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया 18 जनवरी को पूर्ण की जाएगी और परिणाम उसी दिन कार्य समाप्ति के उपरांत घोषित किया जाएगा.
इस अवसर पर चुनाव समिति के सदस्य रमाकांत सिंह, मोहम्मद शहाबुद्दीन, विद्याचरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, महेंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे.