spot_img
17.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur News : नंदगंज-चोचकपुर मार्ग की दशा पूरी तरह से हुई जर्जर

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -
  • कीचड़ व गंदे पानी से होकर जल लेने जा रहे कांवरिए

Ghazipur News : नंदगंज से चोचकपुर((Nandganj to Chochakpur) जाने वाले मार्ग पर अनेकों बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते इस बारिश के समय में पानी भर जाने से उस गंदे पानी से होकर कांवड़ियों को गुजरना पड़ रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि सड़क पर जलभराव और गंदगी से पैदल चलना भी दुश्वार है। इसी गड्ढायुक्त मार्ग से कावंड़ियों को गंगाजल लेने हेतु मौनी बाबा धाम चोचकपुर आना जाना पड़ता है।

Nandganj to Chochakpur

जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांवड़िये कीचड़ में गिरकर चोटिल भी होते हैं। कांवड़ यात्रा की शुरुआत के दौरान डीएम ने अधिकारियों को मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन सड़क पर गड्ढे को भरने का अब तक कोई कार्य नहीं किया गया। नंदगंज से 400 मीटर तक तो सड़क की स्थिति बेहद ही खराब है। जिसके चलते डीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।

वैसे नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ से बेलासी मोड़ तक जगह-जगह बने गड्ढों को दुरूस्त कराने की लगातार मांग उठाई जाती रही है। जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में कई बार कहा जा चुका है, इसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम साहिबा का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है.

ghazipur news,ghazipur news today,गाजीपुर,गाजीपुर न्यूज़

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय