Aadipurush Movie : भारत के सिनेमा जगत में एक नई फिल्म जो आजकल इंटरनेट पर खूब जमकर वायरल है लोगों का प्यार दुलार खूब मिल रहा है उस फिल्म का नाम है आदिपुरुष ( Aadipurush ) जो आजकल सिनेमाघरों में खूब जमकर लोगों की भीड़ इकट्ठा कर रही है इस फिल्म को रामायण पर आधारित किया गया है और इस फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जिसको लेकर के यह फिल्म विवाद का विषय बन गया है।
इस फिल्म में लिखे गए सभी डायलॉग को मनोज मुंतशिर ने लिखें हैं और अब वह अपने लिखे गए डायलॉग को फिर से एक बार बदलाव करने जा रहे हैं बहुत दिनों से हो रही आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग को लेकर के विवाद इंटरनेट पर खूब हो रहा था लेकिन कोई भी डायरेक्टर लेखक सामने नहीं आ रहा था ।
लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज होने के बाद जब लोगों का प्यार देखने को मिला और लोगों ने इस आदिपुरुष ( Aadipurush ) फिल्म को सहारना की साथ ही इस फिल्म में उपलब्ध डायलॉग को लेकर के विवाद हुई तो आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतसीर दर्शक के सवालों का जवाब देने के लिए टीवी पर आ गए और बदलने का भी निर्णय किए हैं।
मनोज मुंतसिर के द्वारा इस फिल्म में लिखे गए कुछ ऐसे डायलॉग है जिन्हें बहुत ही सरलता से आज के नवयुवक को धार्मिक कथा रामायण से सीधा कनेक्ट करता है और उन्हें आज के भाषा में रामायण को समझने में काफी मदद करता है लेकिन इस डायलॉग को लेकर के लोगों का विवाद भी है कि यह हमारे धर्म और हमारे रामायण को लेकर के अपमान किया जा रहा है इस बात को लेकर के काफी चर्चा इंटरनेट पर हो रहा था।
काफी विवादों के बाद मनोज मुंतसिर अपने बयान लोगों के बीच रखे उन्होंने बताया की सबसे पहले लोगो को यह समझने की जरूरत है कि हमने कोई भी रामायण नहीं बनाया बल्कि हमने रामायण से प्रेरित होकर के रामायण के कुछ किरदार को लेकर के एक फिल्म को बनाया है। लोगों को या फिल्म एक फिल्म के ही दृष्टि से देखनी चाहिए ना की रामायण की दृष्टि से देखनी चाहिए।
मनोज मुंतशिर ने कहा कि इस फिल्म में लिखे गए डायलॉग सोच समझकर लिखे गए हैं ना कि किसी गलती के वजह से इस फिल्म में शामिल किया गया है इस फिल्म में इन तरक्की के डायलॉग का इस्तेमाल करना किसी भी प्रकार की कोई संजोग नहीं है बल्कि आज के युवा को कनेक्ट करने के लिए इन तरीके की डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है।
Also Read : Khesari Lal Yadav गर्मी में बेच रहें है आम रानी ट्रेंडिंग में जलवा कायम विडियो देखें!
आदिपुरुष मूवी के पास डायलॉग है जिन पर लोगों का विवाद है और इंटरनेट पर खूब जम का वायरल हो रहे हैं यह है पांच डायलॉग जिसपर हो रहे है सवाल –
आदिपुरुष मूवी में जिन डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है अगर उन डायलॉग को लेकर के लोगों का विवाद है । उनके हित में डायलॉग नहीं जा रहा है लोगों को पसंद नहीं है तो मनोज मुंतसिर ने कहा है कि हम जल्द ही 2 से 3 दिनों के अंदर इस फिल्म को जितने भी डायलॉग्स पर विवाद हो रहे हैं उनको बदलने की कोशिश करेंगे और जल्द से जल्द सिनेमाघरों में नए डायलॉग के साथ आप लोगों के बीच आदिपुरुष मूवी होने वाली है।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…