spot_img
24.2 C
New York
spot_img
spot_img

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने सपा और कांग्रेस को बताया मस्जिद परस्त, पूछा – कौन है तेजस्वी यादव ?

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news  -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दौरान चंदौली के न्यू पीडीडीयू स्टेशन से न्यू भाऊ पुर स्टेशन के 402 किलोमीटर के फ्रेड कॉरिडोर का भी लोकार्पण शामिल है.  वर्चुअल तौर पीएम मोदी ने इस ट्रैक पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो चंदौली सासंद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय चन्दौली में मौजूद रहकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सपा और कांग्रेस द्वारा सनातन और धर्म पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग मस्जिद परस्त हैं. इन्होंने कार सेवकों पर गोली चलवाई है. 22 जनवरी को सनातन और हिंदुत्व के भव्य रूप के तौर पर जो राम मंदिर बन रहा है, वह उनको सहन नहीं हो रहा है. उन्होंने अपील की कि अपना पाप धोने के लिए यह लोग 22 जनवरी को अपने गांव और मंदिरों में दीपक जला के राम भजन करें और अपना और अपने परिवार के लिए पुण्य के भागी बने.

वहीं राम मंदिर के उद्घाटन पर राहुल गांधी को दिए निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पूरी तरह राम जन्मभूमि न्यास समिति के लोगों का अधिकार है की वह किसको बुलाये. हम लोग इस उत्सव को आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं, हम लोग यह एश्योर कर रहे हैं कि पूरे देश में 22 जनवरी को मंदिरों और देवालयों में दिवाली मनाई जाए.

वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव के सत्ता परस्त लोगों को सत्ता से हटाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कौन है तेजस्वी यादव ? उनकी पहचान सिर्फ लालू यादव के बेटे के तौर पर है. यह मोदी युग है, मोदी युग में पुत्र पुत्री युग समाप्त हो चुका है. यह कर्म और सेवा का योग है,और इस युग में सभी मोदी के साथ है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय