spot_img
23 C
New York
spot_img
spot_img

थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 15 हजार का ईनामिया गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः18.12.2023 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-310/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम अधिनियम का वांछित ₹ 15 हजार के ईनामियां अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र मो0शरीफ निवासी गौर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा पहाड़ी पर पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाँहिने पैर में गोली लगी । घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम अली उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डीलक्स वाहन संख्याःUP65EQ0969 बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
सद्दाम अली पुत्र मो0शरीफ निवासी गौर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-23 वर्ष।
विवरण बरामदगी —
1.एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्द व 01 अदद खोखा कारतूस ।
2.एक अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स वाहन संख्याः UP65EQ0969.
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक को0देहात-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: भांवरकोल बसनियां में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा

रिपोर्ट अभिषेक राय बसनिया में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा...गाजीपुर/ मुहम्मदाबाद...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय