spot_img
18.3 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: मरदह मुठभेड़ में दो घायल सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

रिपोर्ट राहुल पटेल




गाजीपुर। रात्रिकालीन गस्त के दौरान मरदह थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों सहित पांच अभियुक्तों को अवैध असलहे संग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने मौके से दो तमंचा .315 बोर तथा चार खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी करने के विभिन्न उपकरण व आसपास के क्षेत्रों से चोरी किये गये विभिन्न धातुओं के भिन्न भिन्न गहनों के साथ चोरी के 4200 रु नगद बरामद कर लिया।
बताया गया कि रात को थानाध्यक्ष मरदह व चौकी प्रभारी मटेहु, मरदह क्षेत्र में चेकिंग/तलाश संदिग्ध व्यक्ति कर रहे थे। देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा मरदह स्थित पावर हाउस के पीछे स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं। वे चोर/लुटेरे हो सकते हैं और क्षेत्र में चोरी/लूट/डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता के साथ उस खंडहर की घेराबंदी की गयी। तभी खंडहर में छिपे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया तो आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी । इसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये हैं तथा मौके से तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। घायल बदमाशों में अभिनन्दन पुत्र स्व० सूरज निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी व देवी पुत्र स्व० लल्ला निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं। अनय गिरफ्तार बदमाशों में नरेश पुत्र स्व० ओमप्रकाश निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी, भूपराम पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी तथा राजीव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: नगसर किशोरी ने छेड़खानी का युवक पर लगाया आरोप,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी

नगसर । थाना क्षेत्र के एक गाँव में आज रविवार को एक किशोरी ने बगल के ही बीए में पढने वाले एक छात्र पर...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय