गहमर (गाजीपुर) : गांव बकसड़ा में भूमि विवाद में गाली-गलौज करते हुए महिला सहित दो को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्जकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज दिया।
लक्ष्मीना देवी पुत्री भरत यादव निवासी गांव बकसड़ा ने बताया कि शत्रुध्न यादव, अभय यादव, विनय यादव, अंजय यादव जो हमारे पड़ोसी हैं। मकान बनाने के लिए नींव की खोदाई कर रहे थे, जो हमारी जमीन में बढ़कर खोदाई करने लगे। जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया गया तो सभी लोग एक राय होकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे से मारने-पीटने लगे मेरी चीख-पुकार सुनकर मेरे पिता भरथ यादव बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिए। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर हम पिता व पुत्री की जान बचाई। इसकी सूचना डायल 112 को दिया जब तक 112 पुलिस पहुंचती उससे पहले सभी मौके से जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गए।
- Advertisement -
- Advertisement -