- Advertisement -
गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के पुलिस प्रेक्षक आईपीएस हितेश चौधरी ने मोबाइल नंबर जारी किया 7839859211 जारी करते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान लोकसभा 75 गाज़ीपुर में किसी प्रकार की शिकायत इस नंबर पर दर्ज करें सभी शिकायतकर्ता की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी इस नंबर पर कानून व्यवस्था संबंधी चुनाव संबंधित हिंसा अपराध एवं अपराधियों से संबंधित मतदाताओं को डराने , धमकाने ,अवैध असलहे, है मतदाताओं को शराब , रुपए , कीमती सामान वितरण आदि की सूचनाओं दर्ज कारणनिर्भीक होकर मतदान स्वयं करें एवं दूसरे को प्रेरित करें
- Advertisement -