spot_img
27.5 C
New York
spot_img

Chandauli news : केमिस्ट वर्कशॉप का हुआ आयोजन, बीजेपी विधायक के सामने उठी ड्रग इंस्पेक्टर के शोषण की मांग

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

चन्दौली – दवा विक्रेता समिति के तत्वावधान में जिला व्यापारी सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला का दीनदयाल नगर में आयोजन किया गया. इस दौरान दवा व्यापारियों को दवा व्यापार से जुड़े हुए बारीकियों के बारे में बताया गया. साथ ही उन्हें उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया गया. ताकि जानकारी के अभाव में कोई उनका शोषण ना कर सके.

विदित हो कि इस कार्यक्रम में जिले के हजारों दवा व्यापारियों ने प्रतिभाग किया. उनको बताया गया कि आपको समय और नियम कानून के हिसाब से व्यापार करना होगा. साथ ही दवा व्यापारियों को उनके अधिकार के प्रति भी जागरूक किया गया. ताकि जानकारी के अभाव में कोई उनका शोषण ना कर सके. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर की तानाशाही और मनमाने शोषण की बात भी पटल पर रखी गई. कहा गया है कि जिले के दवा व्यापारी काफी असहज महसूस कर रहे हैं, और ड्रग इंस्पेक्टर के प्रति दवा व्यापारियों में काफी आक्रोश भी है. 

कार्यक्रम के दौरान दवा व्यापारियों ने इसकी शिकायत अपने प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह से साझा की. भाजपा दीनदयाल नगर के विधायक रमेश जायसवाल और चकिया के विधायक कैलाश आचार्य से भी की गई. जिसपर उनकी तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि हर हाल में हम और हमारी सरकार दवा व्यापारियों के साथ है, और हम किसी भी कीमत पर व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे. ऐसे भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी सचेत हो जाएं नहीं तो उनको जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.

प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह जी ने केमिस्टों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन आपका है. संगठन हमेशा आपके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहा है, और लड़ते रहेगा. साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष, महामंत्री नवनीत सिंह समेत पदाधिकारियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

इस दौरान ऑनलाइन दवा बिक्री का विरोध जताते हुए उसकी खामियां पर चर्चा की गई की कैसे ऑनलाइन के नाम पर नकली दवाएं बाजार में आसानी से बेची जा रही हैं. ऑनलाइन बाजार के लिए कोई नियम कानून नहीं है. जबकि एक दुकानदार के लिए सैकड़ों नियम कानून है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय