भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को एक अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार ब्यक्ति सदरे आलम उर्फ कल्लू उर्फ करिया नट इसी थाना क्षेत्र के मच्छटी गांव का निवासी है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि थाने के एस आई अश्विनी प्रताप सिंह अपने हमराही के साथ बुधवार की देर शाम सोनाडी़ मोंड़ के पास सांदिग्ध ब्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि मलसा चट्टी पर एक युवक अवैध असलहे का साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह मलसा गांव की ओर भागने लगा। पुलिस ने कुछ ही दूर उसका पीछा कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का अवैध तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ इस थाने में पूर्व से ही हत्या के प्रयास सहित अन्य अपराधिक धाराओं में मामला पंजीकृत है। गिरफ्तार सदरे आलम को आईपीसी की धारा 25 आर्म्स एक्ट में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -